¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | मोनिशा की चुनौती और नेत्रा की गिरफ्तारी" | 16 Jan | Zee TV

2025-01-16 47 Dailymotion

कुमकुम भाग्य के आगामी एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। मोनिशा पूर्वी को चुनौती देती है कि वह उसे बेनकाब नहीं कर पाएगी, क्योंकि लोग उस पर भरोसा नहीं करेंगे। दुष्यंत मोनिशा को बताता है कि नेत्रा को बचाने वाली लड़की कोई और नहीं, बल्कि पूर्वी है। पूर्वी मोनिशा का सामना करती है और उसके खिलाफ सबूत दिखाकर उसकी साजिशों को उजागर करने की कोशिश करती है। वहीं, दुष्यंत नेत्रा को हत्या के मामले में फंसाने के लिए चाल चलता है। नेत्रा को फंसाने के लिए उसका आदमी चाकू मारने का नाटक करता है, जिससे पुलिस नेत्रा को गिरफ्तार कर लेती है। दूसरी तरफ, पूर्वी मोनिशा के इरादों को समझने की कोशिश करती है। क्या पूर्वी मोनिशा की सच्चाई सबके सामने ला पाएगी?